{ वाराणसी से मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }
एक ओर जहाँ पूरा देश रंग के त्योहार होली में डूबा है तो वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राजनीतिक रंग चढ़-बढ़ कर बोल रहा है। काशी रंग भरी एकादशी के बाद शुरू हुई होली पर अब राजनीतिक शख्शियतों का भी रंग चढ़ रहा है।
काशी के बाजारों में एक से बढ़कर एक राजनीतिक पिचकारियों के साथ साथ फिल्मी हस्तियों के पिचकारी की खूब मांग है। काशी के लगभग बाजारों के साथ साथ पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों से मोदी,योगी के चित्र वाली पिचकारियों के अलावा बाहुबली पिचकारी की भी भारी मांग है।

एक ओर बाजार में पिचकारियों के अलावा रंग-बिरंगी मुखौटो के अलावा बहुरंगी बालो वाली टोपीयों से भरा पड़ा है तो दूसरी ओर हर्बल रंगों में अबीर-गुलाल के साथ रंगों की मांग रही। इस मौके पर दूर दराज से आये ग्राहकों में राजनीतिक शख्शियतों के पिचकारी के साथ होली को अलग तरह से मनाने का उत्साह देखा जा सकता है।