जनपद वाराणसी में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां कल एक ही दिन में तीस नए मरीज मिले है और इसी के साथ जनपद वाराणसी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 576 हो गई है।
आपको बता दे कि इन कुल मरीजों में से 335 यानी 58.15 फीसद मरीज इस घातक कोरोना वाइरस से जंग जीतकर अपने अपने घरों को जा चुके है और अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 220 है।
जिले में अब तक कुल 271 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, जिसमें से 116 हॉटस्पॉट रेड जोन, 25 आरेंज जोन व 130 ग्रीन जोन में हैं। वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट 141 हैं।