1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi News: वाराणसी डीएम का कलेक्ट्रेट में औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Varanasi News: वाराणसी डीएम का कलेक्ट्रेट में औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में औचक निरीक्षण किया। रिकॉर्ड रूम से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था का लिया जायजा, अधिकारियों को लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Varanasi News: वाराणसी डीएम का कलेक्ट्रेट में औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर कामकाज और साफ-सफाई की स्थिति की जांच की। उन्होंने जुडिशियल व रेवेन्यू रिकॉर्ड कीपर रूम, संयुक्त कार्यालय, नजारत, भूलेख और अभिलेखागार जैसे अहम विभागों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन के निर्देश दिए।

जनता दर्शन में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

निरीक्षण की शुरुआत में जिलाधिकारी ने जनता दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

रिकॉर्ड रखरखाव व फाइलिंग पर सख्ती, नोटिस जारी

निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि राजस्व अभिलेखागार में खतौनी की नकल समय पर जारी नहीं की जा रही थी और आवेदन रजिस्टर में सीरियल क्रम से दर्ज नहीं थे। इस लापरवाही पर एसीएम-द्वितीय और पटल सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

शौचालय और परिसर की गंदगी पर जताई नाराजगी

कलेक्ट्रेट परिसर और शौचालयों की गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नाजिर को तुरंत साफ-सफाई कराने और खराब टोटियों की मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही सभी अधिकारियों और पटल सहायकों को समय से कार्यालय पहुंचकर लंबित प्रकरणों का समाधान करने को भी कहा।

डीडी प्रोबेशन को सफाई व्यवस्था सुधारने का निर्देश

जिला प्रोबेशन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया, जहां कार्यालय व शौचालय की अव्यवस्था मिलने पर डीडी प्रोबेशन को साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश मिला। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि अगले निरीक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पत्रकारों से संवाद, शहर की समस्याओं पर चर्चा

निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने राइफल क्लब में पत्रकारों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक, दुकानों के सामने कूड़े का ढेर और गर्मी में आमजन व पर्यटकों के लिए पीने के पानी की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर चर्चा की और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...