{ वाराणसी से मदन मोहन शर्मा की रिपोर्ट }
यूपी में कोरोना के कहर के बाद सभी लोग जागरूकता फैलाने में जुट गए है। यही वजह है पीएम मोदी के काशी में आज से स्थानीय लोगो ने कोरोना वॉयरस के कहर बचने के लिए और उससे सावधानियां बरतने के लिए समाजिक कार्यकर्ता द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई।

बनारस के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस के पार्टी के सचिव ने शहर के सिगरा पेट्रोल पंप और बीएचयू से कैंट रेलवे स्टेशन के रास्ते पर चलाने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के चालको और ट्राफिक ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी को मास्क बांटा गया और कोरोना वॉयरस से बचने के सावधानियां बरतने की सलाह दी।

गौरव कपूर ने बताया कि मास्क बांटने के पीछे उनका उद्देश्य ये है कि 2 दिनों के बाद होली है और होली के मौके पर गिफ्ट देने की परंपरा है, ऐसे में जब देश मे कोरोना वॉयरस से भयानक महामारी का खतरा मंडरा रहा है और भारत मे भी कई मरीज पाए जा चुके है। इसलिए होली के पूर्व गिफ्ट के तौर पर हम मास्क बांट कर रहें हैं और लोगों से कोरोना वायरस के खुद को बचाने की अपील कर रहे है।