LS Election 2024: भाजपा ने आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जब से पीलीभीत से रहे सांसद वरुण गांधी का टिकट काटा तबसे वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखे नहीं। यही नहीं वे पीलीभीत में जितिन प्रसाद के जनसभा में भी सम्मिलित नहीं हुए थे। पर मेनका गांधी के दिए बयानों से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वरुण गांधी मां मेनका गांधी के लिए 23 को सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
यूपी के पीलीभीत से रहे सांसद वरुण गांधी इस बार आम चुनाव में किसी भी संसदीय सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। असल में जब से भाजपा ने वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद न तो किसी रैली में शामिल हुए और न ही मीडिया से मुखातिब हुए। इतना ही नहीं आज यूपी में पांचवे चरण का मतदान 20 मई को शाम तक खत्म हो जाएगा पर अभी तक वे नहीं दिखे।
ऐसे में वरुण को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि वह अपना मां और सुल्तानपुर से रही सांसद मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रसार कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वरुण सुल्तानपुर में वोटिंग से दो दिन पहले यानि 23 मई को सुल्तानपुर पहुंचेंगे।
28 मार्च का वरुण गांधी ने अपना आखिरी बयान दिया था
बता दें कि मार्च 2024 में भाजपा ने जब अपनी पहली सूची का ऐलान किया उस समय 28 मार्च 2024 को वरुण गांधी ने कोई सार्वजनिक बयान जारी किया था। इस आखिरी बयान में उन्होंने पीलीभीत की जनता से संवाद स्थापित करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आगे भी वे पीलीभीत के लिए काम करते रहेंगे।
पिछले दिनों वरुण को लेकर मेनका ने मीडिया गर्मियों के दिए थे ये संकेत
मेनका गांधी ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि वरुण गांधी प्रचार करने के लिए आना चाहते हैं पर मैं उन्हें मौसम के कारण परेशान नहीं करना चाहती हूं। वैसे भी प्रचार-प्रसार सही चल रहा है। लेकिन यदि पार्टी को उनकी जरूरत पड़ती है तो देखा जाएगा। वहीं वरुण के राजनीतिक भविष्य के सवाल पर मेनका ने कहा कि वह देश से प्यार करते हैं और उनमें धैर्यशीलती भी बहुत है। वह बुद्धिमत्ता से फैसले लेने वाले इंसान हैं ऐसे में उनके भविष्य को लेकर वो बिल्कुल चिंतित नहीं हैं।
2024 का चुनाव जीतती हैं तो नौवीं बार वो सांसद बनेंगी
सुल्तानपुर से भाजपा सांसद और 2024 आम चुनाव की प्रत्याशी मेनका गांधी इस बार यदि आम चुनाव 2024 के जैसे चुनाव जीतती हैं तो वह नौवीं बार संसद पहुंचेंगी। साल 2009 में वह सुल्तानपुर से संसद पहुंचीं थी। वहीं साल 2014 में उन्होंने पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीता था उस समय वरुण गांधी सुल्तानपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते थे।