योगी सरकार का साफ निर्देश है कि स्वास्थ्य विभाग पारदर्शी तरीके से काम करे। लेकिन आए दिने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला मेडिकल कॉलेजों से ऐसी-ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाता है। ताजा मामला प्रतापगढ़ जिला मेडिकल कॉलेज से सामने आया है। जिसे जानकर हर कोई दंग जाएगा। यहां सीएमओ के नाक के नीचे से अवैध वसूली की जा रही है।
आपको बता दें कि सीएमओ कार्यालय में डिप्टी सीएमओ का दो सौ रुपए मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह से अवैध धन वसूली की जा रही है। इसके साथ ही जिला मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आए मरीजों को निजी अस्पताल में भी ले जाने का खेल हो रहा है। जिम्मेदार मुंह पर पट्टी बांधे हुए हैं। जो व्यक्ति पैसा ले रहा है, वह जिला हॉस्पिटल के एक डॉक्टर का खास बताया जा रहा है।
सरकारी हॉस्पिटल्स में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में कुशीनगर में बाहर से दवा लिखने का मामला सामने आया था। जिसपर स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को संज्ञान में लेकर सीएमओ को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस घटना के बाद गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी एंबुलेंस माफिया की खबर सामने आई थी। यहां बिहार और कुशीनगर से इलाज कराने आए मरीजों को एंबुलेंस माफिया निजी हॉस्पिटल्स में ले जाने का खेल कर रहे हैं।
सीएम योगी ने सभी विभागों को साफ-साफ निर्देश दिया है कि कहीं से भी कोई भी लापरवाही न बरती जाए। सीएम योगी ने यहां तक कहा है कि अधिकारियों के प्रदर्शन का मानक जनता की संतुष्टी पर ही तय होगा। अधिकारियों और कर्मचारियों की करतूतों से योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर पानी फिर रहा है। ऐसे में अब देखना है कि प्रतापगढ़ से आई खबर पर सरकार कब तक ऐक्शन लेती है।
प्रतापगढ़ से संवाददाता विकास गुप्ता की रिपोर्ट।