बलिया जिले के एक ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया है। जहां पंदह ब्लॉक के हरिपुर गांव का ग्राम प्रधान प्राथमिक विद्यालय के समीप अन्नपूर्णा योजना के तहत निर्माण कार्य कर रहा है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से लेकर जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक की, लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों ने हरिपुर गांव के ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है। उस जमीन पर पहले सरकारी विद्यालय था और विद्यालय का मेन गेट पूरब दिशा में था लेकिन ग्राम प्रधान ने तोड़कर विद्यालय का मेन गेट दक्षिण दिशा में कर दिया जो मेन रोड़ तरफ खुलता है।
ग्राम प्रधान खेल मैदान पर अन्नपूर्णा योजना के तहत मकान का निर्माण करा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत एसडीएम से लेकर डीएम को की गई, जिस पर निर्माण कार्य रोकने का आदेश हुआ था लेकिन ग्राम प्रधान जबरन निर्माण कार्य करा रहे है। अन्य जगह भी सरकारी जमीन है पर ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करने में लगा है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
वहीं इस बात की शिकायत प्रधानाध्यापिका पुष्पा वर्मा ने अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी। लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी ने भी कोई कार्यवाही नही की। पुष्पा वर्मा ने बताया कि ग्राम प्राधान ने विद्यालय का गेट पूरब दिशा से बंद कर दक्षिण दिशा में कर दिए है, जो मेन रोड़ पर निकलता है। जिसके बाद बच्चों के साथ दुर्घटना का डर बना रहता है। ग्राम प्रधान ने बिना सूचना दिए ही विद्यालय को तोड़ दिया।
ग्राम प्रधान की मनमानी से गांव के लोग परेशान हैं। स्कूल का गेट मेन रोड की तरफ खोलकर स्कूली बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं स्कूल के खेल मैदान पर अन्नपूर्णा योजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसका ग्रामीण विऱोध कर रहे हैं। तमाम शिकायतों के बाद भी उच्च अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में ग्रामीण संशय की स्थिति में हैं।