कन्नौज जिले के जसरापुर सरैया में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गांव का प्रधान शराब के नशे में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से मुलाकात की। असीम अरुण में अपना परिचय बताया इसके बाद भी उसको कुछ समझ नहीं आ रहा था। क्योंकि वह इतना ज्यादा शराब पी लिया था कि खुद अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था। मंत्री ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की।
दरअसल, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण जिले के जसरापुर सरैया पंचायत भवन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उनको गांव का प्रधान नशे की हालत में मिला। वह नशे में इतना धुत था कि जमीन पर पड़ा रहा और मंत्री असीम अरुण को पहचानने से इनकार कर दिया। जिसकी शिकारत उन्होंने डीएम शुभ्रांत शुक्ला से की।
आपको बता दें कि असीम अरुण पहले से तय कार्यक्रम के तहत टिफिन बैठक में शामिल होने जसपुरा पुर सरैया गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने उन्होंने टिफिन बैठक में शामिल होकर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इसी दौरान गांव के प्रधान सतीश चंद्र कमल नशे में धुत पड़ा मिला।
इसके बाद मंत्री असीम अरुण ने उसको उठाया और अपना परिचय दिया और उसका नाम पूछा। वह नशे में इस कदर धुत था कि अपना नाम भी नहीं बता पाया। बड़ी मुश्किल से दीवार पर लिखे नाम को दिखाते हुए उसने अपना परिचय दिया। वहां मौजूद लोगों ने जब मंत्री का परिचय दिया तो वह माफी मांगने लगा।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी के सभी नेता टिफिन बैठक कर रहे हैं। इस बैठक का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता को बताना। मंत्री असीम अरुण टिफिन बैठक करने के लिए अपने गृह जिला कन्नौत पहुंचे थे। उन्होंने बैठक की और पंचायत भवन का निरिक्षण किया। इसी दौरान शराबी ग्राम प्रधान से उनकी मुलाकात हुई।
कन्नौज से संवाददाता ज्ञानेंद्र दुबे की रिपोर्ट।