अलीगढ़ः खबर तहसील कोल क्षेत्र की है। जहां अकराबाद ब्लॉक में गांव बिलोठी के ग्रामीणों ने प्रधान पर घोटाले का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के चुनाव हुए लगभग ढाई वर्ष होने जा रहे हैं, लेकिन गांव में विकास के नाम पर आए पैसे को प्रधान बिना काम कराए ही निकाल लेता है। काम सिर्फ कागजों में हो रहा है, जमीनी स्तर पर कोई भी काम नहीं हुआ है। ना तो सड़क बनी है ना ही बिजली के पोल पर लाइटें लगी हैं, ना गांव में साफ सफाई की कोई व्यवस्था है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी आवास और शौचालय निर्माण के नाम पर भी प्रधान पैसे मांगता है।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रधान बने दो साल बीत गए लेकिन आज तक गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। पंचायत भवन भी पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है जो पैसा आता है प्रधान बिना काम किए ही निकाल लेता है। कागजों में सड़क का निर्माण हो चुका है लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी। उसका भी पैसा निकाल चुका है। वहीं गांव के तालाब तक नाली का भी पैसा निकाला गया है। मरघट में टीन शेड डलवाने के लिए भी आया हुआ पैसा भी निकाल लिया गया लेकिन वो भी नहीं बना। आरोप है कि गांव की महिलाओं की विधवा पेंशन बनवाने के लिए लोगों से पैसा मांगता है। गरीब लोगों के मकान बनाने के लिए पैसे की डिमांड करता है। दो साल पूरे हो गए हैं, लेकिन प्रधान ने आज तक कोई भी कार्य नहीं किया है।
अलीगढ़ से संवाददाता बंटी की रिपोर्ट