1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: बांग्लादेश और बंगाल में दलित हिंदुओं पर हिंसा, कांग्रेस-TMC पर भड़के CM योगी

UP: बांग्लादेश और बंगाल में दलित हिंदुओं पर हिंसा, कांग्रेस-TMC पर भड़के CM योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में दलित हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर कांग्रेस, TMC और सपा पर तीखा हमला बोला। जानिए उन्होंने क्या कहा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP: बांग्लादेश और बंगाल में दलित हिंदुओं पर हिंसा, कांग्रेस-TMC पर भड़के CM योगी

बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में दलितों पर अत्याचार पर बोले CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में दलित, वंचित और गरीब हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा को लेकर विपक्षी दलों—कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी (सपा)—पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने कभी पीड़ित हिंदुओं के पक्ष में आवाज नहीं उठाई, जबकि भाजपा हमेशा उनके साथ खड़ी रही है।

“दलित हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विपक्ष मौन”

सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश में जिन हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, वे अधिकतर दलित समुदाय से हैं। परंतु उनके लिए न कांग्रेस, न सपा और न ही ममता बनर्जी ने कभी कोई समर्थन या संवेदना जताई। उन्होंने कहा, “यह केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसने हर बार पीड़ित हिंदुओं की आवाज को बुलंद किया है।”

वक्फ कानून को लेकर बंगाल में हिंसा पर भी टिप्पणी

पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, “हमें आश्चर्य होता है कि बंगाल जैसे राज्य में वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ भूमि पर जबरन कब्जे किए गए। अब जब संसद ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित किया है और उस पर कार्रवाई हो रही है, तो हिंसा फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।”

“दलितों को केवल वोट बैंक समझते हैं विपक्षी दल”

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, सपा और टीएमसी जैसे दल दलितों और गरीबों को केवल वोट बैंक के रूप में देखते हैं। लेकिन पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के वंचित और शोषित वर्ग तक पहुंचा है।

योगेंद्र नाथ मंडल का उदाहरण देकर किया ऐतिहासिक संदर्भ

मुख्यमंत्री योगी ने अपने बयान में राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी बृजलाल द्वारा लिखी गई एक पुस्तक का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और योगेंद्र नाथ मंडल का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। उन्होंने कहा कि योगेंद्र नाथ मंडल ने पाकिस्तान का समर्थन किया था, लेकिन वहां एक साल भी नहीं टिक सके। आज भी उनके निर्णयों का खामियाजा बांग्लादेश के दलित हिंदू भुगत रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...