VNS NEWS: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्रों में किसानों से लेकर आम लोगों के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस के किनारों पर औद्योगिक कोरिडॉर बनने जा रहे है। इसके बाद अब कामगारों को दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, लुधियाना समेत दक्षिण भारत की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
क्योंकि अब वह इन बड़े महानगरों में से अपने घर वापस लौट सकेंगे। इस दौरान , रोजगार और उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा हब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पश्चिमी यूपी के क्षेत्रों में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनाए जाने की तैयारियां चल रही हैं।
किसानों को जमीन के लिए दिया जा रहा है मुआवजा
आपको बता दें कि इस योजना के तहत भूमि की आवश्यकता सबसे अधिक होगी। वहीं औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में 13 गांव की 447.9829 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहीत किया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों को जमीन के बदले उन्हें उनकी भूमि के बदले का मुआवजा भी दिया जा रहा है।
आधुनिक मंडी की होगी स्थापना
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के विकास को बढ़ावा देने के लिए यूपीडा की ओर से एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक पार्क, कलस्टर, वेयर हाउस, आधुनिक मंडी की स्थापना की जा रही है ताकि प्रदेश में रोजगार बढ सकें। इसके साथ ही पैकेजिंग यूनिट, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, टेक्सटाइल पार्क, ऑटोमोबाइल्स, लॉजिस्टिक, इलेक्ट्रानिक उपकरण, ट्रांसपोर्ट समेत अन्य कई नई इकाइयों को भी जल्द बनाने की योजना बनाई जा रही है।