1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VNS NEWS: अब नए नियमों के साथ होंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन

VNS NEWS: अब नए नियमों के साथ होंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन

बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के दर्शन करने में बदलाव से जुड़ी हुई खबर सामने आई है। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन अब नहीं होगा। मंदिर में दर्शन की नई व्यवस्था अगले आदेश तक लागू कर दी गई है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
VNS NEWS: अब नए नियमों के साथ होंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन

VNS NEWS: बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के दर्शन करने में बदलाव से जुड़ी हुई खबर सामने आई है। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन अब नहीं होगा। मंदिर में दर्शन की नई व्यवस्था अगले आदेश तक लागू कर दी गई है।

अब दरबार में आने वाले भक्तों को दर्शन अरघा लगा कर या फिर झांकी से ही करने होंगे।मंदिर में भक्तों की अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की व्यवस्था का निर्णय लिया गया है।

नेमियों के दर्शन से होती है विशेष असुविधा

बता दें कि मंदिर के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि कुछ नेमी दर्शनार्थियों की यह शिकायत है कि कुछ नेमी दर्शनार्थी दर्शन करने में व्यवधान उत्पन्न करते हैं। वहीं विशेषकर मंदिर गर्भगृह घेरकर खड़े हो जाते है जिससे महिला नेमियों को दर्शन में विशेष असुविधा होती है।

इस दौरान नेमी दर्शनार्थियों के दर्शन के अन्य दिनों के अनेक सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए। जिसमें यह पाया गया कि नेमी दर्शनार्थी होने के कारण पुलिस भी इनकी सख्ती नहीं करती और फिर वहीं नेमी कई बार अत्यंत उग्र व्यवहार करते हैं।

इसलिए ऐसे आचरण वाले दर्शनार्थियों को स्वयं नियंत्रित करना होगा, जिससे दर्शन के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
नई व्यवस्थाओं के साथ अब द्वार संख्या 4B और ढूंढीराज गली से विशेष सुविधा देते हुए काशी के निवासियों की तरह उन्हें स्थानीय पहचान पत्र दिखाना होगा। फिर उसके बाद ही सुबह व शाम 4 से 5 बजे भी प्रवेश कराया जायेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...