1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VNS NEWS: पीएम मोदी के काशी आगमन पर 20 अक्टूबर को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एक टीम शहर में रहेगी तैनात

VNS NEWS: पीएम मोदी के काशी आगमन पर 20 अक्टूबर को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एक टीम शहर में रहेगी तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को लगभग पांच घंटे के लिए काशी के दौरे पर रहेंगे। उनके इस भव्य आगमन को ध्यान में रखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों की एक टीम को शहर में तैनात किया जाएगा।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
VNS NEWS: पीएम मोदी के काशी आगमन पर 20 अक्टूबर को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एक टीम शहर में रहेगी तैनात

VNS NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को लगभग पांच घंटे के लिए काशी के दौरे पर रहेंगे। उनके इस भव्य आगमन को ध्यान में रखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों की एक टीम को शहर में तैनात किया जाएगा।

दरअसल,एसपीजी की टीम ने बाबतपुर एयरपोर्ट, शंकरा आई हॉस्पिटल और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुलिस-प्रशासन के साथ एक बैठक की। जिसमें उन्होने इस तरह की व्यवस्था करने का अहम फैसला लिया।

इसके साथ ही बिजली, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एडवांस सिक्योरिटी लॉयजन के साथ भी बैठक की गई।

यातायात व्यवस्था का रखा जाएगा विशेष इंतजाम

आपको बता दें कि एसपीजी का कहना है कि यातायात व्यवस्था का प्लान ऐसा बनाया गया है कि जिसमें एयरपोर्ट जाने, बाहर निकलने वालों और शहर में आमजन को दिक्कत न हो। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट अतिरिक्त अपनी सतर्कता भी बरते।

जिस मार्ग से प्रधानमंत्री गुजरेंगे, उसके दोनों तरफ की इमारतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात रहेंगे। वहीं उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के रूट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी और इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो उसके लिए भी पहले से ही तैयारी कर ली जाएं। पुलिस अधिकारियों की नजर आमजन की गतिविधि पर रहे।

सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

इस दौरान यानी 25 फीसदी लोग 75 फीसदी लाभार्थियों की निशुल्क सर्जरियों की लागत वहन करेंगे। इसके साथ ही शंकरा आई फाउंडेशन के संस्थापक एवं मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ आरवी रमणी ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी वहां उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति जगद्गुरु विजयेंद्र सरस्वती भी मौजूद रहेंगे।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...