VNS NEWS: देशभर में छठ पर्व को लेकर लोगों में उत्साह व उमंग काफी देखने को मिल रहा है। इस दौरान पर्व को ध्यान में रखते हुए कल वाराणसी में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। डीएम एस राजलिंगम के आदेशानुसार कल स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
छठ को कारण चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेनें
आपको बता दें कि छठ के मद्देनजर वाराणसी सिटी-सीवान यात्रियों की सुविधाओं के लिए छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन छह से लेकर ग्यारह नवंबर तक किया जा रहा है। वहीं वाराणसी सिटी-सीवान स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी स्टेशन से सुबह 8:45 बजे चलेगी ,जो दोपहर 2.15 सीवान तक पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर वापसी के लिए में ट्रेन संख्या 05175 सीवान-वाराणसी सिटी स्पेशल सीवान दोपहर को चलेगी और जो रात्रि लगभग 8.45 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।