VNS NEWS: वाराणसी के विकास भवन में खुले रूरल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए गांवों की व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में इस कमांड सेंटर का संचालन भी हो रहा है। इस सेंटर का मुख्य कार्य विभिन्न योजनाओं पर हर प्रकार से नजर रखना है। इसी के साथ इन व्यवस्थाओं को मॉनीटरिंग भी की जा रही है।
दरअसल, इस कमांड सेंटर के जरिए से ग्रामीण व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है। इसी के साथ सेंटर के माध्यम से लाभार्थियों का फीडबैक, उनके चयन आदि कार्य किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इसके अलावा 67 ड्रेन की सफाई कराई गई, और 7205 शौचालयों का सत्यापन भी किया गया। वहीं गैरहाजिर में 17 सचिवों और 21 सफाई कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही सोकपिट को 3166 से बढ़ाकर 17972 कर दिया गया। यह सेंटर शिकायत प्रकोष्ठ के रूप में भी कार्य करता है।