1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VNS NEWS: योगी सरकार ने खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए क्रीड़ा संकुल में सुविधाओं का किया आगाज

VNS NEWS: योगी सरकार ने खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए क्रीड़ा संकुल में सुविधाओं का किया आगाज

वाराणसी में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने खिलाड़ियों को दीवाली से पहले तोहफा देने आ ऐलान किया है। इस दौरान लालपुर के क्रीड़ा संकुल में 200 बेड के हॉस्टल और 600 की क्षमता वाले हॉकी पवेलियन का आगाज करने का निर्णय लिया गया है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
VNS NEWS: योगी सरकार ने खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए क्रीड़ा संकुल में सुविधाओं का किया आगाज

VNS NEWS: वाराणसी में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने खिलाड़ियों को दीवाली से पहले तोहफा देने आ ऐलान किया है। इस दौरान लालपुर के क्रीड़ा संकुल में 200 बेड के हॉस्टल और 600 की क्षमता वाले हॉकी पवेलियन का आगाज करने का निर्णय लिया गया है। इसके निर्माण से खिलाड़ियों को कैंप और अन्य खेल प्रतियोगिता के दौरान रुकने के लिए भटकने की जरुरत नहीं पडेगी।

खिलाड़ियों की प्रतिभा को बढ़ावा देना का अहम लक्ष्य

दरअसल, वाराणसी से दूर पूर्वांचल के अन्य जिलों की खेल प्रतिभाओं को यहां आकर रहने और बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा को ओर भी बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने 20 अक्टूबर को सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से सिर्फ़ खेल के लिए 229.28 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। जो कि आने वाले दिनों में अब खेल प्रतिभा को और भी अधिक उड़ान देने में सहायक साबित हो सकती है।

हॉकी मैच देखने के लिए पवेलियन का किया गया निर्माण

आपको बता दें कि योगी सरकार ने बालक-बालिकाओं के लिए हॉस्टल तथा हॉकी मैच देखने के लिए पवेलियन का निर्माण कराने के साथ-साथ और अन्य सुविधाओ के ध्यनाम में रखते हुए उसे ज्लद ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।

इस सुविधाओं का लाभ प्रदेश के खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए खिलाड़ भी ले सकते है । इसके साथ ही इसके निर्माण से खेल प्रतिभाओं को यहां आकर रहने और बेहतर प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं भी आसानी से मिल सकेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...