संगम नगरी प्रयागराज से राम नगरी अयोध्या के लिए वोल्बो बस सेवा शुरू। 17 जनवरी से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने इसकी शुरूआत को हरी झंडी दिखा दी है। बता दें कि मंगलवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसकी सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि एक वाल्बो बस प्रयागराज-गोरखपुर वाया अयोध्या-बस्ती मार्ग पर संचालित की जायेगी।
दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह बस सेवा प्रयागराज से सुबह 7.30 बजे चलेगी और प्रातः 11.35 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी। उसके बाद अयोध्या से दोपहर के 2.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह बस गोरखपुर से सायं 3.30 बजे चलेगी, अयोध्या 6.35 बजे पहुंचेगी एवं रात 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों की साज-सज्जा रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बस स्टेशनों और बसों में रामधुन सुनाई देगा। बस स्टेशनों पर एलईडी एवं फ्लैक्सी सेवाओं के माध्यम से यात्रियों को बसों के आवागमन की पूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही उन्होंने बस स्टेशनों एवं बसों की साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए हैं।