Site icon UP की बात

LS Election 2024: बरेली-आंवला संसदीय सीट पर 7 मई को वोटिंग, शहर में रूट डायवर्जन

Candidates focus on filling nomination papers for general elections in Jaunpur

Candidates focus on filling nomination papers for general elections in Jaunpur

LS Election 2024: बरेली व आंवला संसदीय सीट पर कल 7 मई को मतदान होना है। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और SSP घुले सुशील चंद्रभान सभी अधिकारियों व चुनाव ड्यूटी में आए पैरामिलेट्री अधिकारियों के साथ बैठक और ब्रीफिंग कर चुके हैं। आज सुबह 8 बजे परसाखेड़ा से फोर्स व पोलिंग पार्टी रवाना हो चुकी हैं।

चुनाव के लिए 15,000 जवान तैनात

पैरामिलेट्री फोर्स के नोडल अधिकारी और SP देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि चुनाव के तहत दूसरे जिलों से अधिकांश फोर्स बरेली पहले ही पहुंच चुकी है। शहर व देहात अलग अलग स्थानों पर, अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। बरेली जिले से 2 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है। वहीं 13 हजार जवान बाहर से हैं, इनमें 35 कंपनी पैरामिलेट्री के जवान लगाए गए हैं। कुल मिलाकर 15 हजार जवान आम चुनाव के ड्य़ूटी में लगे हैं।

डीएम व एसएसपी ने दिए अफसरों को निर्देश

बरेली व आंवला लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है। जिसको देखते हुए कल शाम रविवार को चुनाव प्रचार थम गया। पुलिस लाइन में जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने फोर्स के साथ ब्रीफिंग की। जहां डीएम व एसएसपी ने चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इस मौके पर सभी एडिशनल एसपी, सीओ, थाना प्रभारी, पैरामिलेट्री फोर्स के अधिकारी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य फोर्स के जवान भी मौजूद रहे।

शहर में रहेगा रूट डायवर्जन

7 मई को बरेली व आंवला लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है। आज सुबह से परसाखेड़ा वेयरहाउस से पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो चुकी हैं। वोटिंग के बाद यहीं ईवीएम भी जमा किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक शिवराज सिंह ने बताया कि परसाखेड़ा में व्यवस्था को संभालने के लिए रुट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन 5 मई की शाम से 7 मई की रात्रि तक लागू रहेगा। इसे परिस्थिति के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। क्योंकि सभी पोलिंग पार्टी ईवीएम जमा करायेंगी।

रूट डायवर्जन ये है

Exit mobile version