1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gzb News: गाजियाबाद-नोएडा में जल संकट गहराया, गंगाजल प्लांट का बिजली कनेक्शन कटने से 15 लाख लोग प्रभावित

Gzb News: गाजियाबाद-नोएडा में जल संकट गहराया, गंगाजल प्लांट का बिजली कनेक्शन कटने से 15 लाख लोग प्रभावित

गाजियाबाद और नोएडा में रहने वाले लगभग 15 लाख लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण है गंगाजल प्लांट का बिजली कनेक्शन कट जाना रहा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Gzb News: गाजियाबाद-नोएडा में जल संकट गहराया, गंगाजल प्लांट का बिजली कनेक्शन कटने से 15 लाख लोग प्रभावित

गाजियाबाद और नोएडा में रहने वाले लगभग 15 लाख लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण है गंगाजल प्लांट का बिजली कनेक्शन कट जाना रहा। विद्युत विभाग ने बुधवार दोपहर 1:02 बजे सिद्धार्थ विहार और प्रताप विहार स्थित गंगाजल प्लांट्स की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। यह कार्रवाई 3.50 करोड़ रुपये के बकाया बिजली बिल के चलते की गई।

नोटिस के बाद भी नहीं हुआ भुगतान

बिजली विभाग के जोन-1 के चीफ इंजीनियर अशोक सुंदरम के अनुसार, संबंधित विभागों द्वारा लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया गया था। बार-बार नोटिस भेजने के बावजूद जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो विभाग को यह कठोर निर्णय लेना पड़ा। पहले कुल बकाया 8.50 करोड़ रुपये था, जिसमें से नगर निगम ने दीवाली से जनवरी के बीच लगभग 5 करोड़ रुपये चुका दिए। हालांकि, नोएडा अथॉरिटी से अब तक किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला है।

जलापूर्ति पर पड़ा सीधा असर

बिजली आपूर्ति बंद होने से ट्रांस हिंडन, सिद्धार्थ विहार और नोएडा के कई इलाकों में गंगाजल की सप्लाई ठप हो गई है। इस कारण लोगों को पानी स्टोर करके काम चलाना पड़ रहा है। अपार्टमेंट्स और रिहायशी सोसायटियों में पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है और टैंकरों की मांग में इजाफा होने की आशंका है।

समस्या का समाधान कब?

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि संबंधित विभाग लिखित में भुगतान की प्रतिबद्धता देते हैं, तो कनेक्शन बहाल किया जा सकता है। मार्च के अंत तक विभाग बकाया वसूली की प्रक्रिया में जुटा रहेगा। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि बिना भुगतान के गंगाजल की सप्लाई दोबारा शुरू कर पाना संभव नहीं होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...