1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Pahalgam Attack: “हमें कड़ा बदला चाहिए…”—CM से मिलकर फूट-फूटकर रोईं शुभम की पत्नी ऐशान्या, अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ

Pahalgam Attack: “हमें कड़ा बदला चाहिए…”—CM से मिलकर फूट-फूटकर रोईं शुभम की पत्नी ऐशान्या, अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी को कानपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। सीएम योगी ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया, शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा- “हमें कड़ा बदला चाहिए।”

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Pahalgam Attack: “हमें कड़ा बदला चाहिए…”—CM से मिलकर फूट-फूटकर रोईं शुभम की पत्नी ऐशान्या, अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी के कानपुर स्थित निवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान भावनाएं इतनी तीव्र थीं कि शुभम की पत्नी ऐशान्या फूट-फूटकर रोने लगीं और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई।

“हमें कड़ा बदला चाहिए…” — ऐशान्या की सीएम से भावुक अपील

शुभम की पत्नी ऐशान्या ने मुख्यमंत्री से मिलकर घटना की पूरी जानकारी दी और भावुक होकर कहा, “हमें कड़ा बदला चाहिए, ऐसा सबक दीजिए कि कोई दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न करे।” इस पर मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा, “सरकार आपके साथ है, आतंकियों को सजा जरूर मिलेगी। हमें भरोसा रखिए।”

शुभम के पिता ने भी की कड़ी कार्रवाई की मांग

शुभम के पिता ने मुख्यमंत्री से हाथ जोड़कर कहा, “सर ये दरिंदे हैं, इनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई कीजिए जो इतिहास बन जाए। हमारे बेटे की कुर्बानी बेकार न जाए।” मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि यह सरकार “जीरो टॉलरेंस नीति” पर काम करती है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम योगी का कड़ा संदेश: आतंकवाद का अंत निकट

सीएम योगी ने मीडिया से कहा, “यह हमला वीभत्स, क्रूर और कायराना है। धर्म और जाति पूछकर बहन-बेटियों के सिंदूर उजाड़े गए, यह कोई समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक में सख्त फैसले लिए गए हैं।”

उन्होंने जोड़ा, “भारत में आतंकवाद अपने अंतिम दौर में है, हम इसे जड़ से खत्म करके रहेंगे।”

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

कानपुर प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुभम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का निर्णय लिया गया है। शुभम का अंतिम संस्कार हाथीपुर स्थित घर से ड्योढ़ी घाट पर किया जाएगा। पूरे शहर में शोक और आक्रोश की लहर है। शुभम की असामयिक शहादत ने हर आंख को नम कर दिया है और जनभावनाओं ने एक सुर में न्याय की मांग की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...