1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. WEATHER NEWS: यूपी के 15 जिलों में घने कोहरे से ऑरेंज अलर्ट जारी

WEATHER NEWS: यूपी के 15 जिलों में घने कोहरे से ऑरेंज अलर्ट जारी

नवंबर में बढ़ते दिनों के साथ उत्तर प्रदेश का मौसम बदलता जा रहा है। इस दौरान यूपी के 15 जिलों में घने कोहरे के कारण अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रात के समय प्रदेश के बहुत से इलाकों में ज्यादा ठंड पड़ रही है।

By: Priya Tomar  RNI News Network
Updated:
WEATHER NEWS: यूपी के 15 जिलों में घने कोहरे से ऑरेंज अलर्ट जारी

WEATHER NEWS: नवंबर में बढ़ते दिनों के साथ उत्तर प्रदेश का मौसम बदलता जा रहा है। इस दौरान यूपी के 15 जिलों में घने कोहरे के कारण अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रात के समय प्रदेश के बहुत से इलाकों में ज्यादा ठंड पड़ रही है।

जिसके कारण बीते दिन भी पछुआ हवाओं की वजह से प्रदेश में कई जगह पर तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 15 जिलों में बहुत घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इसके साथ ही कई क्षेत्रों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी जीरो रहने की संभावना जताई जा रही है।

विजिबिलिटी जीरो

दरअसल, आज दिनभर में उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान देर रात और सुबह के समय कई जगह पर घना कोहरा भी छाया रहेगा। जिसके कारण मौसम विभाग ने 19 नवंबर को कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के इलाकों में घना से बहुत अधिक कोहरा रहेगा, जिसके कारण विजिबिलिटी बहुत ही कम हो जाएगी। वही इससे लोगों के रोजमर्रा के काम पर भारी असर पड़ सकता है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से विभिन्न घने कोहरे की चेतावनी दी है। जिसमें देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस इत्यादि नाम को शामिल

कितना रहेगा तापमान

मौसम विभाग की दी जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 24 नवंबर तक मौसम साफ ही रहेगा। हालांकि अभी भी कई स्थानों पर बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान नजीबाबाद में 12.2℃ दर्ज किया गया। इसके साथ ही मेरठ में 21.9℃ और मुजफ्फरनगर में 22℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...