कश्मीर के 10 प्राचीन हिंदू मंदिर

ABHINAV TIWARI

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में आज भी हजारों साल पुराने कई मंदिर हैं, जहां देशभर से लोग पूजा करने पहुंचते हैं।

1. ज्वाला जी मंदिर   यह मंदिर कश्मीर के पुलवामा में हैं। कश्मीरी देवी मां को अपनी कुलदेवी मानते हैं। आषाढ़ में यहां मेला भी लगता है।

2. खीर भवानी मंदिर   श्रीनगर से 25 किमी दूर पर स्थित यह मंदिर भी बहुत प्रसिद्ध है। यहां हर साल खीर भवानी महोत्सव मनाया जाता है।

3. भवानी मंदिर   यह अनंतनाग के लकडिपोरा गांव में है। कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद अब इस मंदिर की देखरेख वहां के मुस्लिम करते हैं।

4. शीतलेश्वर मंदिर   श्रीनगर के हब्बा कदल में 2000 साल पुराना यह मंदिर आतंकवाद के चलते अब वीरान पड़ा है।

5. शंकराचार्य मंदिर  भगवान शिव को समर्पित इस प्राचीन मंदिर का नाम आदि शंकराचार्य के नाम पर रखा गया था।

6. अमरनाथ गुफा   पहलगाम में स्थित शिव मंदिर हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। यह 5,000 साल से भी ज्यादा पुराना माना जाता है।

7. महामाया शक्तिपीठ   अमरनाथ गुफा में स्थित है। मान्यता है यहां माता शक्ति का कंठ गिरा था। इसलिए इसे महामाया और भैरव को त्रिसंध्येश्वर कहते हैं।

8. मट्टन शिव मंदिर  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में स्थित यह मंदिर कश्मीरी पंडितों के महत्त्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है।

9. सूर्य मंदिर   इस मंदिर का निर्माण 8वीं सदी में राजा ललितादित्य मुक्तापीड ने करवाया था। बाद में इसे मीर वंश के सिकंदर शाह मिरी ने नष्ट कर दिया था।

10. त्रिपुर सुंदरी मंदिर   यह मंदिर कश्मीरी पंडितों की आस्था का प्रतीक माना जाता है, जिसे कुछ कट्टरपंथियों ने तोड़ दिया था।

THANK'S FOR READING