हार्मोंस केमिकल्स से बने ऐसे जादुई मैसेंजर हैं, जिनसे हमारे अंगों और टिश्यूज को पता चलता है कि कैसे महसूस करना है।
ये हार्मोंस बॉडी के अंदर अलग-अलग अंगों(ग्लैंड्स) में बनते हैं, फिर वहां से ब्लड के सहारे पूरे शरीर को बिहेव करने के लिए आदेश देता है।
डोपामाइन
डोपामाइन प्यार, उल्लास, चाहतें, अट्रैक्शन और सेक्शुअल एक्टिविटी बठाता है। एनर्जेटिक बनाता है और खुशी होने पर भूख तक मिटा देता है।
सोरेटोनिन
सोरेटोनिन अट्रैक्शन, खुशी, पॉजिटिव फीलिंग्स, सेक्शुअल डिजायर, मोटिवेशन को बढ़ाता है और मन को शांत रखता है।
ऑक्सिटोसिन
ऑक्सिटोसिन को लव ड्रग, लव हार्मोन और कडल हॉर्मोन भी कहते हैं। यह अट्रैक्शन, बान्डिंग, भरोसा और एक्साइटमेंट जैसे क्रियाकलापों को बढ़ाते हैं।
टेस्टोस्टेरॉन
टेस्टोस्टेरॉन मेंल के सेक्स हार्मोन को कहा जाता है। यह सोशल बॉन्डिंग, सेक्शुअल बॉन्डिंग और लिबिडो लेवल को बढ़ाने वाला हार्मोन है।
NOTE:यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।