मकर संक्रांति से जुड़ी 8 परंपराएं

माघ मेले का पहला स्नान यानी मकर संक्रांति का पर्व आज है। इस मौके पर प्रयागराज में आस्था का जनसैलाब उमड़ गया है। देर रात से ही श्रद्धालु स्नान करने के लिए संगम पहुंच रहे थे। सुबह 5 बजे से संगम नोज पर स्नान दान शुरू हुआ। श्रद्धालु हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ स्नान कर रहे हैं। पूरा माहौल भक्तिमय है।

सूर्य को जल चढ़ाना

तिल-गुड़ को सेवन करना और दान करना

नदी-स्नान करना

खिचड़ी का सेवन करना

वेद-पुराण और भगवान की कथाएं करना और गुणगान करना

भगवान की कथाएं सुनाना

गायों को घास खिलाना और उनकी देखभाल करना

पतंग उड़ाना

THANK'S FOR READING