पिपली वजन घटाएं
, पेट
दर्द और खांसी
में दे
आराम
ABHINAV TIWARI
यह बदलते मौसम में शरीर को बैक्टीरिया से भी बचाता
है। इसमें शरीर
में फैट कम करने की क्षमता होती है।
कब्ज की परेशानी में पिपली को कारगर माना जाता है
। पिपली खाने से
कब्ज की परेशानी दूर होती है और पेट साफ रहता है।
पिपली में एंटी मलेरिया गुण पाए जाते हैं, जो मलेरिया
से बचाव
और इसके असर को कम करते हैं।
पिपली के एंटीमाइक्रोबियल गुण, कॉलरा (हैजा) जैसे बैक्टीरियल
से बचाव करते हैं।
पिपली चूर्ण खाने से खांसी में आराम मिलता है।
पिपली में पिपराइन नाम का एलकलॉइड पाया जाता
है, जो खांसी और
सिरदर्द के साथ दांत दर्द को सही करता है।
यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थि
त है
"यूपी की बात" न्यूज़ चैनल
इस
जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।
THANK'S FOR READING
READ MORE