महिलाओं की जान के पीछे पड़ा ब्रेस्ट कैंसर

ABHINAV TIWARI

साल 2022 में स्तन कैंसर के बिमारी से दुनियाभर में 6,70,000 मौते हुईं थी। जिनमें से अधिकतर महिलाएं इसका शिकार हुई थी। (WHO)

दुनिया भर में स्तन कैंसर से जुड़े ज्यादातर मामले महिलाओं में पाए जाते हैं। वहीं पुरुषों में स्तन कैंसर की दर सिर्फ 0.5 से 1 फीसद के बीच होता है।

वहीं, 2022 में 185 देशों में से 157 देशों में महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर था।

साल 2018 में भारत में स्तन कैंसर के 1,62,468 केस मिले और इनमें से 87,090 महिलाओं की मृत्यु हो गई।

भारत में ब्रेस्ट कैंसर से बचाव की दर 60 फीसद है, जबकि अमेरिका में यह दर 80 फीसद है।

इतना ही नहीं, देश में स्तन कैंसर के मामले गांव और शहर, दोनों जगहों पर बढ़ रहे हैं।

अब तो काफी उम्र की महिलाओं में भी ब्रेस्ट कैंसर के मामले देखने के मिल रहे हैं।

कैंसर के बढ़ते मामलों के पीछे तंबाकू, शराब और मोटापा प्रमुख हैं। यही नहीं, पर्यावरण प्रदूषण भी इसकी एक बड़ी वजह है।

ध्यान रखिए यदि आपको अपने स्तन में बदलाव की आशंका है तो बिना किसी देरी के डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरी होने पर उचित इलाज करवाएं।

THANKS FOR READING