इस एक गलती को करने से फट सकता है आपका गैस सिलेंडर
आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि हर रसोई गैस सिलेंडर की पट्टी के ऊपर उसकी एक एक्सपायरी डेट लिखी होती है।
अगर आप सिलेंडर का उपयोग उसके एक्सपायर होने के बाद करते हैं।
ऐसे में आपके रसोई गैस सिलेंडर के फटने की संभावना काफी अधिक रहती है।
गैस सिलेंडर की इन पट्टियों पर आपको A-24, B-25, C-24, D-25 लिखा नजर आता है। बता दें कि इनमें अल्फाबेट महीनों को दर्शाते हैं।
v
वहीं अल्फाबेट के आगे लिखे नंबर साल को प्रदर्शित करते हैं। ये अल्फान्यूमेरिक अंक ही सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में बताते हैं।
THANK'S FOR READING
READ MORE