कुत्तों के लिए जहर है चॉकलेट
ABHINAV TIWARI
बच्चे हों या बड़े, चॉकलेट सबको भाती है। जिन लोगों को लो ब्लड प्रेशर की समस्या है। उनके लिए चॉकलेट बहुत फायदेमंद है।
लेकिन, यही चॉकलेट इंसानों के बेहद करीबी और वफादार माने जाने वाले कुत्तों के लिए जहर से कम नहीं है।
चॉकलेट कुत्तों के लिए जानलेवा हो सकती है। चॉकलेट में मौजूद थियोब्रोमाइन और कैफीन को कुत्ते पचा नहीं पाते हैं।
चॉकलेट खाते ही कुत्तों में तुरंत ही इसका जहरीला असर दिखने लगता है और कई बार यह उनकी जान के लिए खतरनाक भी हो सकती है।
चॉकलेट खाने के बाद कुत्तों को उल्टी होने लगती है। उनमें बुखार, दिल की तेज धड़कनें, मांसपेशियों में ऐंठन, कंपकंपी जैसे लक्षण दिखते हैं।
डार्क चॉकलेट और बेकिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चॉकलेट कुत्तों के लिए मिल्क या व्हाइट चॉकलेट की तुलना में ज्यादा घातक होती है।
चॉकलेट जितनी कड़वी कुत्तों के लिए उतना ही ज्यादा जहर साबित हो सकती है।
ऐसे में कुत्तों को चॉकलेट खिलाने से बचना चाहिए और यदि वे चॉकलेट खा लेते हैं तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं और आवश्यक होने पर जरूरी ईलाज करवाएं।
THANK'S FOR READING
READ MORE