बालिग और दिमागी रूप से सेहतमंद शख्स ही बच्चा गोद ले सकते हैं।
कुछ मामलों में सिंगल स्त्री/पुरुष भी बच्चा गोद ले सकते हैं।
अगर किसी का बेटा या पोता है, तो वे लड़का गोंद नहीं ले सकते हैं। पुरुष किसी बच्ची को अगर गोद लेता है तो दोनों की उम्र में कम से कम 21 साल का गैप होना जरूरी है।
बेटी या पोती अगर मर गई हो और नातिन जिंदा हो तो ऐसे में संबंधित व्यक्ति लड़की गोद नहीं ले सकता है।
पैरेंट्स को हक है कि वे सहमति से अपने बच्चे को किसी और को गोद दे सकते हैं।
यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।