इस साल करवा चौथ 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ का व्रत सुहागन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और इस दिन वो अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।
पहली बार रख रहीं हैं करवा चौथ?
अगर शादी के बाद आपका ये पहला करवा चौथ है और आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आज की स्टोरी आपके लिए ही है।
इन चीजों का रखें ध्यान
आज हम आपको बताएंगे कि पहली बार करवा चौथ रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं-
सूर्योदय से पहले करें सरगी
अगर आपके घर में व्रत से पहले सरगी(पारंपरिक थाली) खाई जाती है तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप सूर्योदय के पहले ही सरगी कर लें।
करें पवित्र स्नान
व्रत की शुरुआत पवित्र स्नान से करना चाहिए। इसके साथ ही अपना तन और मन दोनों ही शुद्ध रखना चाहिए।
करें 16 श्रृंगार
नवविवाहित महिलाओं को करवा चौथ के व्रत के दिन 16 श्रृंगार करना चाहिए। 16 श्रृंगार में सिंदूर, बिंदी, काजल, आलता, गजरा, मांग टीका, नथ, कान के गहने, मंगलसूत्र, बाजूबंद, चूड़ियां, अंगूठी, कमरबंद, पायल, बिछिया आता है।
पहनें शादी का जोड़ा
अपने पहले करवा चौथ के दिन शादी का जोड़ा पहनना चाहिए। कहा जाता है कि, ये जोड़ा पहनकर जब 7 फेरे लेते हैं तो ये जोड़ा भी पवित्र हो जाता है।
बड़ों का आशीर्वाद है जरूरी
इन सब चीजों के अलावा करवा चौथ के दिन बड़ों का आर्शीवाद लेना बिलकुल भी न भूलें। इसके अलावा इस दिन चंद्रमा की पूजा करना भी जरूरी होता है।