रिवर राफ्टिंग करते समय न करें ये गल्तियां

ABHINAV TIWARI

छुट्टियों पर जा रहे हैं और वॉटर ए़डवेंचर के तौर पर रिवर राफ्टिंग करने की सोच रहे हैं तो इन सेफ्टी टिप्स के बारे में जरूर जान लें।

राफ्टिंग की बुकिंग करते हुए यह ध्यान रखें कि बुकिंग हमेशा लाइसेंस और प्रोफेशनल राफ्टिंग सेंटर से ही करें।

बुकिंग करते समय उनसे उनका यह बिजनेस कितने सालों से हैं, उनकी टीम में कितने सदस्य हैं, उनके पास कितने सालों का एक्सपिरिएंस है, जैसे कई अन्य जानकारियों से जुड़े जरूरी सवालों को पूछ लेना चाहिए।

राफ्टिंग पर जाते हुए, हर ग्रुप के साथ एक गाइड एसाइन किया जाता है। गाइड सबसे पहले कुछ सेफ्टी से जुड़ी बातें बताता है, जिन्हें ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए।

राफ्टिंग पर जाने से पहले सेफ्टी के लिहाज से लाइफ जैकेट और हेलमेट दिया जाता है। उसे जरूर पहनना चाहिए ये अपातकाल की स्थिति में आपके जान की रक्षा कर सकता है।

रिवर राफ्टिंग के समय आपकी बोट की कमान आप लोगों के हाथों में होती है। वहीं अगर आपने ठीक दिशा में पैडल नहीं चलाया तो पूरी टीम के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

कई दफा नदी का बहाव तेज होने के कारण नाव पलट भी सकती है। ऐसे में किसी दुर्घटना का सामना करना पड़े तो पैनिक न होकर धैर्य से काम लेना चाहिए।

THANK'S FOR READING