फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी के बीच का अंतर जानते हैं आप?

ABHINAV TIWARI

थर्ड एसी और स्लीपर क्लास के कोच एक जैसे होते हैं। इन दोनों में ज्यादा कुछ अंतर नहीं होता है।

दोनों में केवल एसी का अंतर होता है। स्लीपर क्लास में एसी नहीं लगे होते हैं।

थर्ड एसी की तुलना में सेकेंड एसी में सीटों की संख्या कम होती है। सेकेंड एसी में बर्थ 2-2-2 के आधार पर होती है। सेकेंड एसी में मिडिल बर्थ नहीं होती है।

फर्स्ट एसी में आपको दो और चार सीटों वाली बर्थ मिलती है।

फर्स्ट  एसी में चार बर्थ वाली को केबिन कहा जाता है। इसके अलावा दो बर्थ वाली क्रूप कहा जाता है।

THANK'S FOR READING