किन लापरवाहियों के कारण विंडशील्ड हो जाती हैं खराब, जानें
कार चलाते हुए बेहतर विजिबिलिटी के लिए विंडशील्ड का साफ और सुरक्षित होना जरूरी होता है।
लेकिन कुछ लापरवाही के कारण विंडशील्ड काफी जल्दी खराब हो जाते हैं।
अगर विंडशील्ड का इंस्टालेशन सही से न किया जाए तो भी यह जल्दी खराब हो जाता है।
अच्छी क्वालिटी की विंडशील्ड ज्यादा समय तक चलती है, जबकि खराब क्वालिटी वाली विंडशील्ड जल्दी बेकार हो जाती है।
कार को सूरज की सीधी रोशनी में खड़ा करने पर भी विंडशील्ड में जल्दी क्रैक आने का खतरा रहता है।
सड़क पर कार चलाते हुए आगे की गाड़ी से छोटे पत्थर लगने से भी विंडशील्ड के खराब होने के चांसेज बने रहते हैं।
THANK'S FOR READING
READ MORE