भारत में रविवार की छुट्टी कैसे शुरू हुई?

ABHINAV TIWARI

लोग सप्ताह भर काम करके थक जाते हैं और संडे का बड़े बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन आपने सोचा है कि आखिर संडे को ही छुट्टी क्यों होती है।

भारत में रविवार की छुट्टी 180 साल पहले शुरू हुई और इसके पीछे भी एक कहानी है।

रविवार की छुट्टी का इतिहास आजादी से पुराना है, ये 1857 की क्रांति से जुड़ा हुआ है।

आजादी के पहले जब अंग्रेजों की सरकार हुआ करती थी। इसी क्रांति ने भारतीय लोगों को विश्वास दिलाया कि गलत के लिए आवाज उठाई जा सकती है।

दरअसल, अंग्रेज सातों दिन मजदूरों से काम करवाते थे, जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता था। ऐसे में मजदूरों ने सप्ताह में एक दिन की छुट्टी देने की मांग उठाने लगे।

मजदूरों के नेता नारायण मेघाजी लोखंडे ने सात सालों तक इसके लिए संघर्ष किया।

उनकी कोशिशों के बाद 10 जून, 1890 को ब्रिटिश सरकार ने रविवार को छुट्टी घोषित कर दी।

हालांकि, ब्रिटिश गवर्नर ने 1844 में स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए रविवार को पहले ही छुट्टी घोषित की थी।

इसका मकसद था कि बच्चे को पढ़ाई के साथ-साथ कुछ क्रिएटिव काम भी करने का मौका मिले।

THANK'S FOR READING