जहां नहीं बिजली की व्यवस्था, वहां EVM कैसे करता है काम?
ABHINAV TIWARI
4 जून को हो चुकी है वोटों की गिनती पूरी
देश में लोकसभा 2024 के लिए मतदान संपूर्ण हो चुके हैं और वोटों कि गिनती भी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। ऐसे में EVM बिजली न होने पर कैसे काम करता है जानते हैं।
चर्चा में रही है EVM मशीनें
आम चुनाव 2024 के दौरान EVM काफी चर्चा में रहा है, हालांकि चुनाव आयोग ने स्पष्ट शब्दों में इसे एक सुरक्षित और हैंकिंग प्रूफ डिवाइस कहा है।
बिजली ना होने पर EVM का क्या होगा?
आज आपको बताने जा रहे हैं कि जिन इलाकों में बिजली आदि नहीं होती है, वहां ये मशीन कैसे काम करती है।
EVM में होती है बैटरी
बता दें कि, EVM को इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं होती है। EVM मशीन साधारण 7.5 volt alkaline Power- pack पर काम करती है। मैन्युफैक्चर ने EVM में 1.5 volt के g5 AA साइज के सेल्स का इस्तेमाल किया है।
कौन करता है बैटरी की सप्लाई
इन बैटरी की सप्लाई भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड बेंगलुरु और इलेक्ट्रोनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा की जाती है।
नहीं रुकती है वोटिंग
वहीं किसी भी इलाके में वोटिंग के दौरान पावर सप्लाई रुक जाती है, तो उसके बावजूद भी EVM काम करती रहती है और वोटिंग जारी रहती है।
एक EVM मशीन में कितने वोट डाले जा सकते हैं
आपको बता दें कि लेटेस्ट EVM मशीन यानी 2006 के बाद की अपग्रेडेड EVM में 2 हजार वोट्स को एक बार में स्टोर किया जा सकता है।
पुरानी EVM में डाले जा सकते थे ज्यादा वोट
2006 से पहले की EVM में मैक्सिमम 3840 वोट्स को स्टोर किया जा सकता था। पर 2006 के बाद मशीनों की लिमिट 2 हजार हो गई।