चुनाव के दौरान कितनी बढ़ जाती है डीएम की ताकत?

ABHINAV TIWARI

चुनाव की तारीख  लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा शनिवार को 3 बजे हो चुकी है। ऐलान के बाद देश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई।

आर्टिकल 324  भारतीय संविधान के आर्टिकल 324 में लोकसभा चुनाव कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग को दी  गई है।

आचार संहिता  आचार संहिता लागू होने पर चुनाव आयोग के पास राज्य या देश के प्रशासनिक ढांचे का कंट्रोल आ जाता है।

ताकत में इजाफा  उदाहरण के लिए इस दौरान राज्य सरकार किसी भी अफसर की पोस्टिंग नहीं कर सकती।

जिला निर्वाचन अधिकारी  आचार संहिता लागू होने के बाद जिले का डीएम या कलेक्टर ही जिला निर्वाचन अधिकारी बन जाता है।

क्या काम होता है?  जिले में बिना किसी भेदभाव के और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेदारी इन्हीं जिला निर्वाचन अधिकारियों की होती है।

उम्मीदवारों का नामांकन  राज्यों के चुनावों में उम्मीदवार जो भी नामांकन करते हैं वो SDM यानी रिटर्निंग ऑफिसर के जरिए करते हैं।

THANK'S FOR READING