फ्रिज में रखा गूंथा हुआ आटा कितना सेफ?

ABHINAV TIWARI

फ्रिज में रखा गूंथा आटा सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। इससे पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

समय बचाने के लिए फ्रिज में गूंथा हुआ आटा रखते हैं, तो आप अपनी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।

गीले आटे में फर्मेंटेशन की प्रक्रिया जल्दी शुरू हो जाती है और आटे में कई तरह के बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं।

इससे कई तरह की बीमारियां हो सकती है जैसे पेटदर्द, कब्ज या पाचन संबंधित समस्याएं।

फ्रिज में रखे बासी आटे की रोटियां ताजे आटे की रोटियों जैसी नहीं बन पाती है।

धार्मिक मान्यताओं और बुजुर्गों की माने तो बासी आटे का गोला पिंड की तरह होता है, जिसकी तरफ नेगेटिव एनर्जी आकर्षित होती है।

फ्रिज में आटा रखना अगर चाहते ही हैं तो उसे बंद डिब्बे में रखें। इससे फ्रिज में रखी दूसरी चीजों की स्मेल आटे में नहीं आएगी।

यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING