भोजन के साथ चटपटी चटनी, खाने के मजे को कई गुना बढ़ाने के साथ आपके सेहत को भी अच्छा बना देती है।
भारत में सदियों से चटनी बनाई और खाई जाती है। टमाटर, लहसुन, हरी मिर्च, धनिया से लेकर नारियल तक की चटनियां देशभर में पॉपुलर है जिसे लोग चाव से खाते हैं।
वहीं यदि इमली की चटनी को सही ढंग से बनाया जाए तो इसके आगे दुनिया की हर चटनी का स्वाद फीका पड़ जाता है। जानिए आज इस वेब स्टोरी में इमली की चटनी बनाने का आसान तरीका।