लेजी आई सिम्टम्स को बच्चों में कैसे पहचाने

ABHINAV TIWARI

टोसिस के कारण ऊपर की ओर देखते रहने से बच्चे का चेहरा खिंच सा जाता है।

अगर समय पर इलाज न किया जाए तो बच्चे को 'एम्ब्लायोपिया' हो सकता है जिसे 'लेजी आई' कहते हैं।

इसे पहचानने के लिए बच्चों की एक्टिविटी पर गौर करें। बच्चा दो महीने का होने पर अगर किसी चीज पर फोकस न करे तो समझ लें कि बच्चे को कुछ समस्या हो सकती है।

बच्चा नीचे या ऊपर की तरफ देखे। आंख के अंदर सफेद धब्बा दिखाई देने लगे।

चलते हुए बच्चा कुछ लेने के लिए बार-बार अपने पैर को उचकाए। टीवी देखते हुए या पढ़ाई के दौरान सिर को टेढ़ा रखे।

बिना किसी परेशानी के बार-बार आंखों को रगड़े। आंख गड़ाकर पढ़े या नजदीक से टीवी देखे।

यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING