आपकी डिवाइस पर इंटरनेट नहीं आ रहा तो इन तरीकों को अपनाएं

ABHINAV TIWARI

अगर आपके मोबाइल पर भी इंटरनेट आता जाता है या जरूरी बात के दौरान फोन कट जाता है, तो ऐसे में आपको इस बात को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आप फोन की सेटिंग में जाकर इसे आराम से ठीक कर सकते हैं।

सेटिंग में एक बार जाकर फ्लाइट मोड पर जाकर ऑफ से ऑन कर ले फिर उसे ऑफ कर दें। इससे नेटवर्क को स्टेबल होने में मदद मिलती है।

इसके अलावा सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेलेक्शन को ऑटोमेटिक से मैनुअल मोड में कर लें और अपने नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी को चुन लें।

इन सब के बावजूद भी नेटवर्क न आए तो एक बार फोन के रीस्टार्ट या रीबूट कर लें। इससे उस एरिया में मौजूद टावर से नेटवर्क आने लगेगा।

सिस्टम सेटिंग में जाकर फोन को हमेशा अपडेट रखें। इससे फोन में मौजूद बग्स फिक्स हो जाते हैं।

फोन में सिग्नल स्ट्रेन्थ चेक करें। अगर नेटवर्क रेंज में नही हैं तो नेटवर्क बूस्टर लगवाएं। कार में, लिफ्ट में या बंद जगहों पर नेटवर्क की समस्या होना, आम बात है। इससे आपको परेशान नहीं होना चाहिए।

यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING