स्टाइलिश दिखना है तो अपनाएं ये आसान ड्रेसिंग टिप्स

Abhinav Tiwari

1. बॉडी शेप पहचानें – ऐसा आउटफिट चुनें जो आपके शरीर के शेप को सूट करे।

2. क्लासिक कपड़े रखें – वॉर्डरोब में फिटिंग वाले क्लासिक ड्रेसेज जरूर हों।

3. स्किन टोन के अनुसार कपड़े – ऐसे रंग पहनें जो आपकी स्किन टोन को निखारें।

4. एक्सेसरीज का इस्तेमाल – बेल्ट, स्कार्फ, वॉच जैसी एक्सेसरीज से लुक बढ़ाएं।

5. कंफर्ट और कॉन्फिडेंस – कपड़े ऐसे हों जो आपको सहज और आत्मविश्वासी बनाएं।

6. फैशन ट्रेंड फॉलो करें – मैग्जीन, ब्लॉग या सोशल मीडिया से आइडिया लें।

Thank's For Reading