पानी गर्म करने के लिए इमर्सन रॉड कितना सेफ

ABHINAV TIWARI

सर्दियों में नहाने के लिए लोग इमर्सन रॉड और गीजर का प्रयोग करते हैं।

गीजर महंगे होते हैं जबकि इमर्सन रॉड 200 से 300 रुपए में मार्केट में आसानी से मिल जाता है। इसलिए इसका इस्तेमाल अधिक होता है।

बाजार में घटिया क्वालिटी के इमर्सन रॉड भी मिलते हैं जिसमें सस्ते तार से जुड़ा क्वायल होता है। इसका सही और सावधानी इस्तेमाल करना जरूरी है।

इमर्सन रॉड हीटिंग एलिमेंट नाइक्रोम की तार से बना होता है। यह तार क्वायल के रूप में यानी घुमावदार होता है जिसे पीतल की नली में रखा जाता है।

पीतल की नली में यह टच न करें इसलिए इसमें मैग्नीशियम ऑक्साइड का चूरण भरा जाता है। यह इंसुलेशन का काम करता है।

इमर्सन रॉड में जब इंसुलेशन मैटेरियल ठीक से न लगा हो तो पानी सीधे क्वॉयल के संपर्क में आ जाता है।

THANK'S FOR READING