जानिए क्यों चेक हो जाता है बाउंस?

ABHINAV TIWARI

वर्तमान समय में ज्यादातर लोग पैसों का लेन-देन ऑनलाइन करते हैं, लेकिन अभी भी चेक की उपयोगिता कम नहीं हुई है।

कई बार कुछ गलतियों की वजह से चेक बाउंस हो जाता है।

चेक बाउंस होने के कारण उस चेक से जो पैसा मिलना था, वह आपको नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति होने पर बैंक पेनल्टी वसूलता है।

आइए जानते हैं, किन वजहों से चेक बाउंस होता है और कितना हर्जाना वसूला जाता है।

चेक बाउंस होने पर 150 रुपये से लेकर 800 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाता है।

अकाउंट में बैलेंस नहीं होने पर या कम होने पर, सिग्नेचर मैच नहीं होना जैसे मामले जाली चेक की ओर संदेह उत्पन्न करते हैं।

चेक की समय सीमा समाप्त होना, शब्द लिखने में गलती, अकाउंट नंबर में गलती ओवर राइटिंग के कारण भी चेक बाउंस हो जाता है।

THANK'S FOR READING