तुलसी विवाह से संबंधित ये 7 जरूरी सामग्री लिस्ट जरूर बना ले

ABHINAV TIWARI

कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली द्वादशी को तुलसी का विवाह किया जाता है। माना जाता है कि जो साधक तुलसी जी का विधि पूर्वक विवाह शालिग्राम (भगवान विष्णु के स्वरूप से) करवाता है उसके घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। ऐसे में यदि आप पहली बार तुलसी विवाह करने जा रहे हैं तो पूजा में ये सामग्री शामिल करना न भूलें।

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है। इसलिए हिंदू धर्म में तुलसी को, तुलसी मां या तुलसी महारानी के नाम से भी जाना जाता है। कार्तिक महीने में प्रबोधिनी एकादशी, जिसे देवउठनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस देवउठनी एकादशी के अगले दिन यानी द्वादशी  पर तुलसी विवाह का कार्यक्रम किया जाता है। कुछ साधक देवउठनी एकादशी पर भी तुलसी विवाह करते हैं।

7 जरूरी सामग्रियों की लिस्ट 

तुलसी का पौधा, शालिग्राम, विष्णुजी की प्रतिमा

लकड़ी की चौकी

गन्ना, मूली, आंवला, शकरकंद, बेर, सिंघाड़ा, सीताफल

धूप-दीप, फूल, हल्दी की गांठ

लाल चुनरी, चूड़ियां और शृंगार की सामग्री

बताशा, मिठाई

अक्षत,रोली, कुमकुम

DISCLAIMER

यह पोस्ट धार्मिक भावनाओं और धार्मिक क्रियाकलापों  के आधार पर लिखा गया है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।

THANK'S FOR READING