रामायण में पान का जिक्र

स्कंद पुराण के मुताबिक, सागर मंथन के दौरान देवताओं को पान मिला था।

रामायण में पान का जिक्र सीता कि खोज से जुड़ा है।

सीता की खोज में हनुमान जी लंका में अशोक वाटिका पहुँचते थे।

उन्होंने यकीन दिलाने के लिए सीता माता को राम की अंगूठी दी थी।

अंगूठी पाकर सीता माँ ने हनुमान जी को पान की माला भेंट की थी।

यह पोस्ट धार्मिक भावनाओं और धार्मिक क्रियाकलापों  के आधार पर लिखा गया है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING