पान के नाम और वैरायटीज

ABHINAV TIWARI

पान को अलग-अलग भाषा में अलग-अलग नामों से जाना जाता है।

संस्कृत में पान को ताम्बुल कहा जाता है, तो तेलगू में इसे पक्कू कहा जाता है।

तमिल और मलयालम में पान को वेटिलाई के नाम से जानते हैं, जबकि गुजराती में नागुरवेल कहा जाता है।

पान की अच्छी किस्मों के बारे में बात होती है तो बनारसी पान सबसे ऊपर होता है।

बनारसी पान के अलावा सोंफिया, मीठा सांची, बंगला, देशावरी, कपूरी, कलकतिया और मघई पान की गिनती भी पान के अच्छे किस्मों में होती है।

THANK'S FOR READING