अनार आपके स्ट्रेस और डिप्रेशन को
कम
करने में कारगर
ABHINAV TIWARI
भागदौड़ से भरी जिंदगी में तनाव और चिंता आम बात हो गई है। कई लोग इससे
निजात पाने के लिए दवाइयां
लेते हैं तो कुछ योग या थेरपी का सहारा लेते हैं।
ऐसे में अनार में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स मानसिक
तनाव और
चिंता को दूर करने में मदद करता है।
अनार में विटामिन-सी, विटामिन-बी6, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे
कई पोषक
तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए लाभदायक है।
अनार में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कोशिकाओं को नुकसान
होने से बचाते
हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं।
अनार वजन घटाने में मददगार
है। इसे खाने से
भूख कम लगती है और वजन कंट्रोल में रहता है।
अनार में फाइबर होता है जो डाइजेस्टिव सिस्टम के
लिए फायदेमंद होता है।
ये ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है।
यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है
और
पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल
इस जानकारी की
पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।
THANK'S FOR READING
READ MORE