1000 हजार साल सुरक्षित रहेगा अयोध्या का राम मंदिर

राम मंदिर की नींव 15 मीटर गहरी है।

फाउंडेशन पूरी तरह से स्टील का बना है।

इस पर IIT रुड़की के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं।

17,000 ग्रेनाइट पत्थर लगे हैं। ये कर्नाटक से लाए गए हैं। 

सारे पत्थर दो टन के हैं।

अभी तक मंदिर का 51 फीसद काम पूरा हो चुका है।

मंदिर में रामनवमी के दिन सूर्य किरण से भगवान राम का अभिषेक होगा।

दोपहर के समय जब सूर्य सीधे दक्षिण में रहेगा, तब मिरर और लेंस के मदद से सूर्य की किरण को प्रतिबिम्बित करा के सीधे भगवान के ललाट पर ले जाने की योजना है।

मंदिर में किसी तरह के लोहे और स्टील का प्रयोग नहीं हो रहा है।

6.5 रिक्टर स्केल भूकंप से भी मंदिर को कोई हानि नहीं होगी।

THANK'S FOR READING