लंबी उम्र की गारंटी है सही लाइफस्टाइल

ABHINAV TIWARI

ऐसे पर्यावरण में रहें जहाँ का पर्यावरण स्वच्छ हो और जहाँ पर क्रानिक बीमारी की आशंका बहुत कम हो। 

आपको अपने अनाज में नेचुरल अनाज़, फ्रूट्स और हरी सब्जियों को डाइट में शामिल करना चाहिए।

भोजन में साबुत अनाज का प्रयोग करें। इससे पेट में कैंसर होने का डर और हार्ट डिजीज का रिस्क कम हो जाता है।

ड्राई फ्रूट में बादाम, अखरोट को पिस्टा डाइट में शामिल करें। मौसमी फल जैसे सेब, संतरा, एवाकाडो और स्ट्राबेरी खाएं। 

एनिमल प्रोडक्शन, जैसे मांस-मछलियां जैसे पदार्थ बहुत कम खाएं या इसे खाना बंद कर दें। ऐसा करने से लंबी उम्र तक हेल्दी जीवन जीना आसान हो सकता है। 

यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है। 

THANK'S FOR READING