खेल-खेल में ऐसे सिखाएं बच्चों को अच्छी आदतें

ABHINAV TIWARI

छोटे बच्चे बड़ों की नकल करते हैं और जो बड़े करते हैं उसे सीख कर स्वयं करने का प्रयास करते हैं।

पैदल चलें

माता-पिता को अपने छोटे बच्चों के साथ सुबह-सुबह रोजाना पैदल टहलने जाना चाहिए (पाल्यूशन में नहीं), योग करें और व्यायाम भी करें।

पार्क ले जाएं

बच्चे को शारीरिक रूप से सक्रिय बनाने के लिए उन्हें पार्क में खेलने के लिए ले जाएं, उनके साथ उनके खेल में सम्मिलित हों।

शेयर करना

बच्चों से कहें कि वे अपना समान अपना भाई-बहन और दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह देना सीखें।

विनम्र रहें

बच्चों से हमेशा विनम्रता से बात करें, ताकि देखा-देखी में ही वो बात करने की शालीनता को सीख लें।

खानपान

पौष्टिक आहार स्वाद लेकर खाएं ताकि आपका बच्चा भी दालों व सब्जियों को खाने में नखरे न दिखाए। ध्यान रखें बच्चों को जंक फूड से दूर रखने के लिए आपको भी जंक फूड से दूरी बनाकर रखनी पड़ेगी।

THANK'S FOR READING